ज़िन्दगी के कुछ लम्हे खास होते है यादों में कुछ दोस्त खास होता है यूँ तो वह दूर होते है नज़रो से पर उनके एहसास दिल के पास होते है
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए मिले तो मुलाकात बन गए बिछड़े तो याद बन गए और जो दिल से ना गए वो आप बन गए
अँधेरे में भी रौशनी ढूंढ लेंगे , तन्हाई में भी दोस्त ढूंढ लेंगे आप हमसे चाहे रूत जाये फिर भी हम आपको मानाने का वजह ढूंढ लेंगे
ज़िन्दगी में अक्सर सितारे मिलते है ज़िन्दगी रोशन करते है दो कदम साथ चलते है और सवेरा एते ही वो सितारे अँधेरे में तनहा छोड़ जाते है
कभी कभी किसमत भी अजीब खेल खेलती है हर पल एक नए मोड़ में खड़ा कर देती है जिनकी साथ चलना चाहते है हम वही हमसे दूर चले जाते है
तुम्हारी खूबसूरत आँखों में झाँकने का दिल करता है आँखों के छलकते पानी में बेह्जाने का दिल करता है पर क्या करूँ दोस्ती का हाथ जो बढ़ाया है
इतनी ख़ूबसूरत आंखें ना देखि कहीं इतना प्यारा सा दिल ना पाया कहीं सोचता था हम अपना बनालू उनको पर मेरा दिल है के मंटा नाह
हर जगह देखता हु सूरत तुम्हारी तुम्हारी मुस्कान में है जान हमारी जब भी देखता हु तुम्हे खुदा से ये दवा करता हूँ के सदा सलामत रक्खे ये दोस्ती हमारी
हर दिन हर पल तुम्हे याद करता हूँ तुम खुश रही खुदा से यह फरियाद करता हु ज़िन्दगी में मुहे कभी तनहा मत छोड़ ना तुमसे यही गुज़ारिश करता हु
वो हवा थी जो बह गयी थी वो मेरा दिल था जो टूट गया था वो सपना था बेरंग सा हो गया था वो सिर्फ मेरा याद था जो रह गया था